Friday 30 January 2015

सुनो ........150130
























तुम से है ........


तू ख़ुदा की इबादत में हो तो हो
मेरी हर इबादत तो तुम से है
दौलत-ऐ-हुस्न ये जो तेरा है
मेरी फ़कीरी तो बस उस से है
तेरी मुस्कुराहटों से जो फूल झरते हैं
मेरी ख़ुशी की महक तो बस उनसे है
दुनियाँ में हजारों और हसीं हों तो हों
मेरी मुहोब्बत तो सिर्फ़ तुम से है
तेरी नित नई अदायें जो देखता हूँ
मेरी जीने की चाहत तो उनसे है
देखो... चाँद की चांदनी हो तो हो
मेरी फ़िज़ायें तो रोशन तुम से हैं
तेरी रेशमी जुल्फ लेहराएँ तो
मेरी बदली की चाहत तो उनसे है
पतंग की उड़ान हवा से हो तो हो
मेरे एहसासों की उड़ान तो तुम से है
समन्दर की लहरें हों तो हों
मेरी उमंगों की तरंग तो तुम से है
तेरी पाजेब कुछ यूँ बजती हैं
मेरी संगीत की चाहत तो उनसे है
तेरी चुनरिया जब लहराती है
मेरी पुरवाई की चाहत तो उससे है
तेरी पलकें जब नम होती हैं
मेरी उदासी का समंदर भरता उनसे है
लाख और सितम ज़िंदगी के हों तो हों
मेरे ग़म और हर ख़ुशी तो बस तुम से हैं
और फिर ये..... दुनियाँ हो ना हो
मेरी दुनियाँ तो तुम से है .......
                                                 ........मोहन सेठी 'इंतज़ार'













Thursday 29 January 2015

अच्छाई कमज़ोर है ?........

ख़ुशी दुःख से डरती क्यों है
हंसी रोने पे मरती क्यों है
इतना विरोधाभास है
और इन्सान में
दोनों का आभास है !
अच्छा एहसास
इतना कमज़ोर क्यों है ?
क्या इसिलिये अच्छाई
डरी डरी सी रहती है
कहीं बुराई की नज़र चड़ी
तो कयामत हो जाती है ?
या हमने ही सीख लिया है
ऐसा करना....
बुरों से डरना और
अच्छों को डराना
                          ........मोहन सेठी 'इंतज़ार'




Tuesday 27 January 2015

सुनो ........150127


उजाड़ बस्ती ........



अगर प्यार नहीं किया कभी
तो क्या जानो तुम
कि ये दर्द क्या है
ये समझोता क्या है
ये दिल रोता क्यों है
उसके बिछुड़ने से
ये होता क्यों है

कहीं परछाई उसकी अगर
नज़र आ जाती है
तो क्यों लोट आती हैं
वोह यादें
और ठहर जाता है वक़्त
विराम लग जाता है शून्य पर  ....

क्यों हाथ रुक जाते हैं
कुछ लिखने को
क्यों दिल मना कर देता है
धड़कने से !
कितनी बार मरना पड़ता है
हर बार मुझे !

नहीं आता समझ तो
प्यार कर के देख
उड़ेगा बेशक आसमानों पे
मगर जब दिल टूटा तो
तू भी ऐसे ही कुछ लिखना....
एक और दीवाना
मिल जायेगा
इस उजाड़ बस्ती को.....
                        ........इंतज़ार




Saturday 24 January 2015

दुखों के सर्प ........


दुःख सब निचोड़ लेते हैं
हर सुख का आभास मिचोड़ देते हैं
ये भला किस को नहीं डसते
सर्प हैं ना .......
डसने का मौका कहाँ छोड़ देते हैं
सबको अपने डसे का पता होता है
दूसरे के दुःख हम पीछे छोड़ देते हैं

अपनों को कौन राह में छोड़ता है
लेकिन जो समझते ही नहीं अपना
अक्सर वो चोराहे पे रास्ता मोड़ लेते हैं

दास्ताने मुहब्बत तो सब सुन लेते हैं
मगर ग़मों की कहानी
सुनाने का फ़ायदा नहीं
हर किसी की दास्ताँ-ए-गम अपनी होती हैं
दिल में नासूर सी छुपा रखी होती हैं

ना दिल को यूँ इतना भारी कर
दुखों के सर्प ना जाने
कितनी बार डसने आयेंगे अभी
ना इनकी फिक्र फिजूल कर
अगर करना है कुछ
तो आ मंजर-ए-इश्क़ कबूल कर
                                   ........इंतज़ार





सुनो ........150124



Friday 23 January 2015

हवस........



ना जाने आज मेरी हवस
इतनी आबाद क्यों है
बेखबर प्यार के अंदाज़ से
हराना चाहती है मुझे
और हर उस एहसास को
जो जिये हैं हमने
इसकी अब एक ही ज़िद है
साजिशों से पाने की तुझे !
क्या गलत है ऐसा सोचना भी ?
क्या कमज़ोरी होगी
इसे जीत जाने देना !
तेरा प्यार जो मेरी जन्नत है
मेरी इबादत है
क्या ये उजाड़ देगी इसको
या ये भी एक हिस्सा है
उस चाहत का
तो क्या ये मिलन
हमारे प्यार को सम्पूर्ण बना देगा
या एक कदम उस दिशा में
दाहसंस्कार होगा महोब्बत का !
क्या देह की भूख का अंदाज़ है आत्मा को ?
न जाने आज क्या होगा ......
                                         .......इंतज़ार

सुनो ........150123


हनीमून ......


प्यार हो गया है मुझे
ये हवायें ... ये फ़िज़ायें ...
देखो मस्त पुरवाई है आई
चिड़ियों ने मुझे मधुर धुन है सुनाई
फूलों के चेहेरे पे मुस्कुराहट है आई
ये कलियाँ भी आज हैं कुछ शरमाई
पेड़ों की तो पूछो ही मत
डालियाँ झुक झुक कर
मेरे चुंबन को हैं आयी
पत्तियाँ ने झिलमिल हिल कर
अपने दिल की उत्तेजना है दिखाई
लो अब एक बदली भी
हलकी सी बौछार ले के आयी
ये नदियाँ ये धाराएँ ये झील ये समन्दर
ये चंदा ये सूरज ये झिल्मिलाते सितारे
देखो कितने सुंदर और प्यारे हैं ये नज़ारे

चाहे वो हरदम मेहरबान न हो इतनी
मगर नाराज़ रह कर भी रहेगी मेरी अपनी
और फिर दुबारा प्यार बरसायेगी मुझपर
जीवन भर का है ये साथ हमारा
खुदगर्ज़ नहीं वो
बस जो है  उसके पास
वोह लूटा रही है मुझ पर
आज मैं जा रहा हूँ इसके साथ
हनीमून पर ....
इस शहर से दूर
सिर्फ़ वो और मैं ....
क्यों न हो प्यार मुझे इस प्रकृती से
                                                ........इंतज़ार



Thursday 15 January 2015

सुनो........150115


मैं आफ़ताब ........


नन्हा सा तारा हूँ मैं
सितारों की भीड़ में
कोई वजूद नहीं मेरा
मगर कल
मैं आफ़ताब बन के आऊंगा
और सोच अगर
मैं आफ़ताब हुआ
तो मेरे निकलते ही
सब तारे छिप जाएंगे
और जब तक मैं
होऊंगा आसमान पे
तो ऐ तारो सुनो
तुम सामने आने का साहस
नहीं जुटा पाओगे
जब मैं विश्राम करने जाऊंगा
तब और सिर्फ़ तब
तुम चमक पाओगे
और सपने देखना
कोई बुरी बात नहीं
चलो तुम भी सजालो सतरंगी सपने
सपने हों तो साकार भी होते हैं
ऐ सितारों देखो...
आज मैं नन्हा तारा हूँ
कल आफ़ताब हो जाऊंगा

                              ........इंतज़ार




Wednesday 14 January 2015

लहलहाता था मैं ........



लहलहाती वादियों का पहाड़ था मैं
तेरी रहमत का शुक्रगुजार था मैं
तु मुझे अपने प्यार की किरणों से सहलाती रही
और कभी ख़ुश हो कर
मुझ को अपने अमृत की बौछार से भिगाती रही
तभी तो मैं लहलहाता था
फिर क्यों एक दिन गर्जना करते करते
मुझ पे बिजली गिरा के तूने वार किया
जो अग्नीबान तुमने छोड़ा था छाती पे
जला के उसने सब कुछ ख़ाकसार किया
आखिरी जो साँसें थीं
वोह उड़ गयीं धूएँ का गुब्बार बन
तेरी तरफ़ आखिरी बोसे की आस लिये
जल गया आग में जब सब
बरसा दिया पानी तरस खा के तूने
पानी सर से यूँ जब ऊँचा निकला
और फिर तूने बर्फ का सफ़ेद लिहाफ़
मुझे ओड़ा दिया
सफ़ेद बर्फ़ीला समझोतों का परचम फ़हरा दिया
दुनिया की नज़रों से तूने
गुनाह को अपने दबा दिया
माना शातिर हो...पर क्या अपनी ही नज़रों से
अपने गुनाह को छिपा लिया ?
                                    ........इंतज़ार




सुनो........150114


Tuesday 13 January 2015

क्यूँ ........


क्या ये भी भारतवर्ष के बच्चे हैं
जो भूख मिटाने को
बीन रहे है जूठे पत्तल
क्या वाकई इतनी है भुखमरी
इस देश में
या लूट के खा रहे हैं
कोई और इनका हिस्सा
ये भी यहीं हुए हैं पैदा
इसी माँ के हैं ये लाल
आता नहीं किसी को
क्यूँ इनका ख़याल
बहुत गर्व है ना
मेरा देश महान
तो बताओ
क्या ये भी हैं इंसान
कौन बदलेगा इनकी कहानी
सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम
क्यों नहीं वोट देने जाते
और अगर हो जाते
तो क्यों बार बार
उन्हीं भ्रष्ट
नेताओं को हो जीताते
क्यों ?
                         ........इंतज़ार


Sunday 11 January 2015

बुरा न मानो ब्लॉग है ........



वैसे तो हम बहुत बतियाते हैं
यूपी से थे मगर अब सब इसे यूके बताते हैं
लेकिन कोई नहीं सुनता अपनी
इसीलिए तो हम ब्लॉग पे आते हैं

जब हम बकरी की कहानी सुनाते हैं
तो कुछ गहरी नींद में
सोये सोये वाह वाह कह जाते हैं
और कई जो जगे हैं वो
दुलती मार भगाते हैं
चलो कोई सुनता तो है
इसीलिए तो हम ब्लॉग पे आते हैं

कई प्यार का फ़रमान सुनाते हैं
तो कई टूटे दिल को जोड़ने का
फेवीकोल बन आते हैं
कई दिल का दर्द दिखाने आते हैं
कई दर्द की मलहम बन जाते हैं
हर किसी का कोई ना कोई फ़साना तो है
लिखने लिखाने का बहाना तो है
अन्दाज़ किस्से सुनने सुनाने के भाते हैं
इसीलिए तो हम भी ब्लॉग पे आते हैं

कोई राजनीत से है उत्साहित
कोई राजनीति से निराश रहते हैं
करते फिर भी कुछ नहीं
बतिया के सो जाते हैं
चलो किसी को तो जागृत कर जाते हैं
गधों को घोड़े की चाल से अवगत कराते हैं
नतीजा कुछ नहीं
मगर कहने वाले कह जाते हैं
और सुनने वाले सुन जाते हैं
इसीलिए तो हम भी ब्लॉग पे आते हैं

किसी को चाँद नहीं मिलता
किसी को सूरज नहीं दिखता
कोई गिरती बर्फ से है ख़ुश
तो किसी को बारिश का है दुःख
कोहरों ने तो कोहराम मचा रखे हैं
मगर कई लोगों ने कोहरों में भी
सपने रंगीन सजा रखे हैं
इसीलिए तो हम भी ब्लॉग पे आते हैं

किसी को भगवान से है शिकायत
किसी को धर्म समझ नहीं आता
कोई धर्म बदलने की फ़िराक में रहते हैं
तो कोई बदलवाने की ताक में रहते हैं
किसी का ध्यान सड़क पर बिखरे इंसानों पर है
तो कोई सफाई अभियान चला
सड़कों से कूड़ा हटाने की ताक में रहते हैं
बिना हिले हर रोज़ इतना कुछ जी लेते हैं
सबकी सुनते हैं अपनी सुनाते हैं
अच्छा अब ना कहिये कि हम बहुत बतियाते हैं
सच बतायें...इसीलिए तो हम ब्लॉग पे आते हैं

                                                         ........इंतज़ार




Saturday 10 January 2015

सुनो ........150110


bubles........Hinglish translation of बुलबुले ...



bubles
filled with emotions
rise from my heart
eager to fly
high in the sky
but they collide with
shut doors of my heart
and burst
oh god... I rush
to collect  them
before they spill
or catch someone's stares
you know my dear  ...
walls do have ears
i succeed rescuing some
and i float with them
and drown in the
rivers of dreams
with two banks of extremes
one side drenched with sorrow
and the other bank
overflows with joy
unpredictably i touch
either bank of the river
and then starts a storm of pains
or cool breeze after rains
depending upon which side coin lands
and I live that moment
whatever falls in my lap
because i have lived these emotions
of your love and intense commotions
in uncountable ways
and everytime i live them
feels like its happening once again

                                         ........ इंतज़ार (Mohan Sethi "Intzar")



Thursday 8 January 2015

सुनो........150108


मोंगरे के फूल पर है चाँदनी सोई हुई ........


मोंगरे के फूल पर है चाँदनी सोई हुई
न जगा चाँदनी को ये मुहोब्बत में है खोयी हुई

पूछना इस मोंगरे के फूल से जब सुबह होगी
क्या  राज़ था कि चाँदनी उसकी गोद में थी सोई हुई

तारे भी देख रहे हैं हैरत से कि चाँद को पूछें मामला क्या है
क्यों चाँदनी को जूनून है मुहोब्बत का सिर्फ़ मोंगरे के लिये

पूछा तारों ने चाँद से आँखें टिमटिमाते हुए
क्यों सोई है चाँदनी मोंगरे को आगोश में समेटे हुए

ऐ चाँद तेरी चाँदनी तो सब की मुहब्बत है
चकोरी को समझा जो रातभर थी टकटकी लगाए हुए

चांदनी ने यूँ कहा... मुहोब्बत करने का कोई राज़ नहीं होता
कमबख्त हो जाती है युहीं और मुझे इसका अंदाज़ नहीं होता

इबादत कर इबादत कर... मिला दे मेरी मुहब्बत जो है खोई हुई
पर आज नहीं ...क्योंकि मोंगरे के फूल पर है चाँदनी सोई हुई

                                                                        ........इंतज़ार

Tuesday 6 January 2015

हम गरीब लोग हैं......


हम गरीब लोग हैं
हमारी तिजोरी में सिर्फ़
चार शब्दों का बस खजाना था
अनाड़ी थे इसलिये
कुछ पहली रचनाओं में ही
सब खर्च कर दिया
और कुछ उधार ले खा गए
अब हालत ये है कि
कंगाली के दिल हैं आ गए
और उधार मिलता नहीं
दिल में कुछ उबरता नहीं
चोरी की तो
पकड़े जाने का डर है सताता
जेल जाने को भी
अभी दिल में अरमान नहीं जागा
रिश्वत भी लें तो किससे मांगें
जानने वाले अब
पहचानने से भी इंकार करते हैं
फिर भी हम कविता से प्यार करते हैं
भूख तो भूख है
रोकने से रूकती नहीं
अपनी नहीं तो न सही
अब उनकी परोसी जो भी है
उसी से गुजर बसर करते हैं
                     ........इंतज़ार

सुनो ........150106


Monday 5 January 2015

सुनो ........150105


do i have your permission ........मेरी हिंदी रचना का हिंगलिश अनुवाद




I am in love with you
is my open admission
But I still want
your permission
to say it to you

you undestand
I am unable to bring
stars to your feet
so I cant give you false
hopes of fleets

I can only promise
to keep you happy
until life is dead wood
and no more sappy

at all
if your tears drop
they will be mine
pearls to preserve

to make
every dream of yours
come true
will be
the reason for me
to live through

when you are upset with me
shall apologize with a rose
and i will pose
until your node

I will steel
every sorrow of yours
and i will bring
happiness that endures

I promise to you
If I dream at all
every dream of mine
will be only yours

unless you have
any more conditions ....
to say so do I have
your permission
                             ........इंतज़ार


Sunday 4 January 2015

साथ ........



कभी ये परेशां है
कभी वो परेशां है
मजबूरिओं की बेड़ियों  में
जकड़े हैं दोनों ऐसे
कोई कदम चल नहीं सकता
तो कोई कदम रोक नहीं सकता
वक़्त की किताबों में
कुछ लिखा नहीं मिलता !
इन हालात का
कोई किस्सा नहीं मिलता !
इतिहास तो होगा
हर एक जज्बे का
मगर कोई लिख नहीं सकता
तो कोई पढ़ नहीं सकता !
सुलह की सीढियों से
कोई छत पे चढ़ नहीं सकता
तो कोई छत से उतर नहीं सकता !
जो चाहिए वोह मिल नहीं सकता
और कोई दे नहीं सकता !
फिर ये साथ कैसा है
कोई छोड़ नहीं सकता
तो कोई निभा नहीं सकता...
कोई जी नहीं सकता
तो कोई जहर पी नहीं सकता...
                                   ........इंतज़ार




सुनो ........150104


Saturday 3 January 2015

विरह के तम ........

विरह के तम में जीते हैं
उम्मीद की किरणे हैं कम
इन गहरे ठंडाये कोहरों ने
आसमान को घेर
सूर्य की मित्रता का
हल्का दिया है रंग
सूर्ये के मजबूत इरादों को भी
मजबूरी का सबक सिखा
दिखलाया एक नितान्त ढंग
"इंतज़ार" कर इंतज़ार कुछ
एक दिन इन कोहरों को
सूर्ये नहीं तो
मार भगायेगा
नये ऋतुओं का क्रम

                   ........इंतज़ार

Friday 2 January 2015

bridge........


don’t burn the bridge
there are crocodiles 
across the ridge 
leave an option due
someone will still be 
waiting for you
life is not to lit desires
it is about finding 
the right fire
to burn yourself in it
to experience the intensity
and melting together
with someone special
all the grief 
will last only brief 
and the eternal bliss 
will be forever a bliss
         
                                              ........इंतज़ार 

सुनो ........150102!!


सुनो ........150102


Thursday 1 January 2015

नया पुराना ........

गए साल में
बहुत कुछ पाया है
और कुछ खोया है
जाते जाते
बीता साल भी
बहुत रोया है
कैसे समझाऊँ उसको
काल को कौन रोक पाया है

नया साल फिर
रोशन हो आया है
नयी राह पर कोहरा है
मगर नये साल का सूरज
बस नींद से
उठ ही आया है

एक नयी फेहरिस्त
बनाई है
कुछ पुरानी
आगे चलायी है
कुछ नयी उम्मीद
फेहरिस्त में लगाई है

हर पल हाथ
पकड़ रखना
अभी अभी बस यही बात
अपने रब को समझायी है
                      ........इंतज़ार