सपनों में मेरे तुम आने लगोगी बस तेरे मुस्कुराने भर की देर है चोरी हो जायेगा ये दिल मेरा तेरे आँख मिलाने भर की देर है
देख हम तो लुट ही जायेंगे तेरे शर्माने भर की देर है महक उठेगी दिल की बगिया ज़रा पास आने भर की देर है ये गीत तो ग़ज़ल बन ही जायेगी बस तेरे गुनगुनाने भर की देर है !!